How to check PNR status and live Train status on Whatsapp.

Check PNR Status and Live train Status On Whatsapp.


क्या आप जानते हैं कि अब आप PNR Status और Live Train status अपने WhatsApp से भी चेक कर सकते हैं, जी हां, अब आप अपने WhatsApp से PNR Status और live train status चेक कर सकते हैं. क्योंकि Indian Railway ने Make my trip के साथ साझेदारी कर ली है. और Make my trip सभी User को अपने WhatsApp पर ही PNR Status और Live train status देखने का फीचर लाया है जिसकी मदद से अब आप बिना किसी दूसरे App को Use किए अपने WhatsApp से ही PNR status और Live train status की जानकारी ले पाएंगे।

check PNR status on whatsapp
Check PNR Status On Whatsapp

WhatsApp के द्वारा live train status और PNR Status पता करने के लिए आपको क्या करना होगा चलिए इसके बारे में जानते हैं।


How to Check PNR status and live train status on whatsapp.


WhatsApp की मदद से PNR Status और Live train status जानने के लिए सबसे पहले आप अपनी डायलर में जाकर Make My Trip के द्वारा प्रोवाइड किए गए नंबर को अपने फोन में सेव कर ले। make my trip के द्वारा प्रोवाइड किया गया नंबर है :- 7349389104 .
इस नंबर को अपने फोन में सेव करने के बाद आप अपना whatsApp Open कर ले उसके बाद Contect list में जाकर अपने whatsApp contect list को refresh कर ले, इसके बाद वहां पर आपको Make My Trip का जो आपने नंबर सेव किया है उस नंबर को अपने whatsApp Contect list में Search करें। और इसके बाद इस नंबर का Chat Window OPEN कर ले। अब अगर आपको जिस Train का Live status check करना है, उस ट्रेन का जो नंबर है वह इस में लिखकर सेंड कर दे। इसके बाद आपको उस Train का Live status पूरी विस्तार के साथ में मिल जाएगा. जैसा की नीचे पिक्चर में देख सकते हैं।

Check  live train status on whatsapp
Live Train Status on Whatsapp.

इसके बाद अगर आप अपने PNR Status को check करना चाहते हैं तो इसके लिए यहां Inbox में PNR उसके बाद स्पेस और अपना PNR नंबर लिख कर सेंड कर दें, ( PNR 1234567890 ). आपको वहां पर PNR का स्टेटस पूरी डिटेल के साथ मैं आपके सामने आ जाएगा. तो इस तरह से आप अपनी Live train status और PNR Status को अब WhatsApp से ही चेक कर सकते हैं।
I Hope यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर हां तो इस POST को अपने सभी दोस्तों के साथ अपने SOCIAL MEDIA पर जरूर शेयर करें। और इस से Related अगर कुछ पूछना है तो Comment करें।

How to check PNR status and live Train status on Whatsapp. How to check PNR status and live Train status on Whatsapp. Reviewed by Unknown on September 12, 2018 Rating: 5

2 comments:

  1. एकदम शानदार बहुत अच्छी जानकारी दिया है धन्यवाद

    ReplyDelete

Powered by Blogger.