How to solve screen overlay problem in Redmi phones in hindi
नमस्कार दोस्तो आज की इस Post में हम आपको Screen Overlay Detected Problem को Solve करने के बारे में बताने वाले हैं. यानी अगर आपके फोन में Screen Overlay Problem आ रहा है तो आप उसे कैसे ठीक कर सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आसानी से अपने फोन से Screen Overlay Problem को Solve कर पाएंगे ।
Screen Overlay Problem में होता क्या है कि जब भी आप अपने फोन में किसी App को किसी भी तरह का Permission allow करना चाहते हैं तो यह Problem सामने आता है जिससे आप किसी भी Apps को किसी भी तरह का Permission allow नहीं कर पाते हैं जो कि एक बहुत बड़ा Problem बन जाता है।
Screen Overlay Problem का मतलब है Screen के ऊपर कई सारे App का ओवरले होना यानी कि एक के ऊपर एक कई सारे Apps Open होने के कारण यह Problem होता है. बहुत सारे App के Open होने का मतलब Background मे Open होने वाले Apps से नहीं है, हमारे फोन में कई सारे ऐसे Apps होते हैं जो कि हमारे फोन के Screen पर Pop up Window के रूप में Open हो जाते हैं। एग्जांपल के तौर पर आप यह Image देख सकते हैं । ऐसे में कुछ App ऐसे भी होते हैं जो इस तरह के Hidden Pop-Up Window open करते हैं जो कि हमें दिखाई नहीं देता और हमारे फोन में Screen Overlay Problem Create कर देता है ।
अब बात आती है कि आप अपने फोन से Screen Overlay Problem को ठीक कैसे कर सकते हैं. नीचे दिए गए इन Steps को Follow करने के बाद आप आसानी से अपने Redmi के Phone या फिर अपने किसी भी android फोन से यह Problem Solve कर सकते हैं.
Follow these steps
Step 1:-) सबसे पहले आप अपने फोन की Setting Open कर ले.
Step 2:-) इसके बाद "Permission" पर क्लिक करें.
Step 3:-) इसके बाद Permission के अंदर आपको एक Other Permission का option मिलेगा अब उस पर क्लिक करें.
Step 4:-) यहां पर आपको दो Option मिलेंगे Apps और एक Permission का, यहां पर आपको Permission पर क्लिक करना है
Step 5:-) यहां पर आपको सबसे नीचे में Display Pop-up Window का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step 6:-) इसके बाद ऊपर Right Side में 3 डॉट का Option मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step 7:-) उसके बाद वहां पर आपको Restrict all कर देना है.
बस इसके बाद आपका यह Screen Overlay Detected का Problem Solve हो जाएगा अब आप आसानी से किसी भी Apps के Permission को allow कर पाएंगे. इसके ऊपर मैंने बहुत पहले ही एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था, तो अगर आप उस वीडियो को देखना चाहते हैं तो उसका लिंक नीचे दिया हुआ है
Also Watch this video :-
Screen Overlay Problem होने का मेन कारण यह कुछ ऐप है जो कि आपके डिस्प्ले पर पॉप अप विंडो ओपन करते हैं, और आपके फोन में स्क्रीन ओवरले प्रॉब्लम को न्योता देते हैं, इसका मेन कारण ऐ कुछ ऐप है
Uc browser, Clean Master, ES file explorer, DU Screen Recorder etc.
I hope यह Post आपके लिए काफी Helpful रही होगी अगर यह Article आपको अच्छा लगा है तो अपने Social Media पर अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें ताकि Future में उन्हें कभी इस तरह का Problem झेलना ना पड़े, और इस से Related कुछ और पूछना हो तो नीचे Comment जरुर करें
![]() |
| Screen Overlay Problem |
Screen overlay detected problem kya hai aur kyu hota ?
Screen Overlay Problem में होता क्या है कि जब भी आप अपने फोन में किसी App को किसी भी तरह का Permission allow करना चाहते हैं तो यह Problem सामने आता है जिससे आप किसी भी Apps को किसी भी तरह का Permission allow नहीं कर पाते हैं जो कि एक बहुत बड़ा Problem बन जाता है।
Screen Overlay Problem का मतलब है Screen के ऊपर कई सारे App का ओवरले होना यानी कि एक के ऊपर एक कई सारे Apps Open होने के कारण यह Problem होता है. बहुत सारे App के Open होने का मतलब Background मे Open होने वाले Apps से नहीं है, हमारे फोन में कई सारे ऐसे Apps होते हैं जो कि हमारे फोन के Screen पर Pop up Window के रूप में Open हो जाते हैं। एग्जांपल के तौर पर आप यह Image देख सकते हैं । ऐसे में कुछ App ऐसे भी होते हैं जो इस तरह के Hidden Pop-Up Window open करते हैं जो कि हमें दिखाई नहीं देता और हमारे फोन में Screen Overlay Problem Create कर देता है ।
How to fix screen overlay detected in hindi.
अब बात आती है कि आप अपने फोन से Screen Overlay Problem को ठीक कैसे कर सकते हैं. नीचे दिए गए इन Steps को Follow करने के बाद आप आसानी से अपने Redmi के Phone या फिर अपने किसी भी android फोन से यह Problem Solve कर सकते हैं.
Follow these steps
Step 1:-) सबसे पहले आप अपने फोन की Setting Open कर ले.
Step 2:-) इसके बाद "Permission" पर क्लिक करें.
Step 3:-) इसके बाद Permission के अंदर आपको एक Other Permission का option मिलेगा अब उस पर क्लिक करें.
Step 4:-) यहां पर आपको दो Option मिलेंगे Apps और एक Permission का, यहां पर आपको Permission पर क्लिक करना है
Step 5:-) यहां पर आपको सबसे नीचे में Display Pop-up Window का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step 6:-) इसके बाद ऊपर Right Side में 3 डॉट का Option मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step 7:-) उसके बाद वहां पर आपको Restrict all कर देना है.
बस इसके बाद आपका यह Screen Overlay Detected का Problem Solve हो जाएगा अब आप आसानी से किसी भी Apps के Permission को allow कर पाएंगे. इसके ऊपर मैंने बहुत पहले ही एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था, तो अगर आप उस वीडियो को देखना चाहते हैं तो उसका लिंक नीचे दिया हुआ है
Also Watch this video :-
Screen Overlay Detected Problem क्यो होता है ?
Screen Overlay Problem होने का मेन कारण यह कुछ ऐप है जो कि आपके डिस्प्ले पर पॉप अप विंडो ओपन करते हैं, और आपके फोन में स्क्रीन ओवरले प्रॉब्लम को न्योता देते हैं, इसका मेन कारण ऐ कुछ ऐप है
Uc browser, Clean Master, ES file explorer, DU Screen Recorder etc.
I hope यह Post आपके लिए काफी Helpful रही होगी अगर यह Article आपको अच्छा लगा है तो अपने Social Media पर अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें ताकि Future में उन्हें कभी इस तरह का Problem झेलना ना पड़े, और इस से Related कुछ और पूछना हो तो नीचे Comment जरुर करें
How to solve screen overlay problem in Redmi phones in hindi
Reviewed by Unknown
on
September 05, 2018
Rating:
Reviewed by Unknown
on
September 05, 2018
Rating:


No comments: